अयोध्या : महंत धर्मदास को धमकी देने वाला गिरफ्तार

0
694

अयोध्या। श्रीराम नगरी में अयोध्या में अवस्थित श्रीनिर्माणी अखाड़ा के महंत धर्मदास को जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है।वह बिहार राज्य का रहने वाला है। उसे आज जेल भेज दिया गया। बता दें कि सुप्रसिद्ध महंत धर्मदास को बीती चार जुलाई को फोन करके कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस हरकत से परेशान महंत ने अज्ञात के खिलाफ रामजन्म भूमि थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसपर सक्रिय हुई अयोध्या पुलिस ने उस नम्बर को सर्विलांस पर लगा दिया। बाद में विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि वह तो बिहार प्रदेश का रहने वाला है।इसी आधार पर थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने अभियुक्त अखिलेश कुमार दूबे पुत्र हीरा दूबे निवासी धकैच, बडका धकैच, जिला- बक्सर, बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त सीडीआर व अन्य माध्यम से ट्रेस करने पर जानकारी मिली कि अखिलेश कुमार दूबे द्वारा फोन से महन्त जी को धमकी दी गयी थी । उक्त अभियुक्त को पकडने के लिये टीम बिहार गयी थी। किन्तु पकडने मे सफलता नही मिली थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त की फोटो प्राप्त कर वापस आयी और महन्त धर्मदास के साथ नियुक्त किये गये सुरक्षा कर्मियो को उक्त फोटो दिखायी गयी थी तथा निर्देशित किया गया था कि यदि उक्त अभियुक्त कहीं दिखाई पडता है या महन्त के पास आता है , तो तत्काल सूचित किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here