नई दिल्ली । रविवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड का यह पहला विश्व कप खिताब है। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार्स में काफी क्रेज देखने को मिला।
इसलिए तो फाइनल मुकाबला देखने लॉर्ड्स के क्रिकेट स्टेडियम में अक्षय कुमार, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी पहुचें। इस दौरान अक्षय ने बताया कि मेरे बेटे आरव को क्रिकेट से नफरत है लेकिन मेरी बेटी नितारा को पसंद है।
अक्षय ने कहा कि, ‘मेरा बेटा आरव क्रिकेट से नफरत करता है क्योंकि मैं क्रिकेट बहुत ज्यादा देखता हूं। लेकिन, बेटी नितारा को ये देखना बहुत पसंद है। मैं भी क्रिकेट देखता हूं वो भी मेरे साथ इस गेम को देखती है।
इसी बीच बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए अक्षय ने बताया कि, वह स्कूल के दिनों में खूब क्रिकेट खेला करते थे। अच्छी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग स्किल की वजह से उन्हें स्कूल की क्रिकेट टीम में अक्सर शामिल किया जाता था। ‘केसरी’ अभिनेता पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए कुछ पुरानी यादों में खो गए।