यूपी में अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, वकीलों में आक्रोश

0
659

प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र में प्रतापगढ़-मोहनगंज मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को एक अधिवक्ता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
वकीलों में आक्रोश
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अधिवक्ता की हत्या से साथी वकीलों में आक्रोश है। सूचना पाकर एसपी एस आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरू की है।
कचहरी जाते समय मारी गोली
जेठवारा थाना क्षेत्र मे जेठवारा पेट्रोल पंप स्थित सोनपुर जंगल के पास मोटसाइकिल से कचहरी जा रहे अधिवक्ता प्रणव मिश्रा उर्फ ओम (42) निवासी ढिंगवश थाना लालगंज को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां सड़क पर अधिवक्ता का खून से लथपथ शव पड़ा था।

पुलिस ने शुरू की जांच
लोगों की सूचना पर जेठवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिवक्ता के पास मिली फाइलों से उसकी पहचान हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here