मोदी के पास नकदी सिर्फ 4,700 रुपए और संपत्ति एक करोड़ से अधिक !

0
610

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के ब्योरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते और उनकी कुल परिसंपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रूपए हो गई है। परिसंपत्ति में वृद्धि में मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक बढ़ चुका है।  प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मोदी की परिसंपत्तियों के बारे में ताजा ब्यौरे के अनुसार पिछले वित्त वर्ष के अंत में मोदी के ‘हाथ में कुल नकदी मात्र 4,700 रूपए थी। यह वित्त वर्ष के मध्य में 18 अगस्त 2014 को घोषित विवरण में दिखाई गई 38,700 रूपए की नकदी से कम है। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर।,26,12,288 रूपए से बढ़कर मार्र्च 2015 के अंत में।,41,13,893 रूपए तक पहुंच गया।  मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था। इस घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई मोटर वाहन-विमान-याच-पोत नहीं है। वह अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक खाते को ही बरकरार रखे हुए हैं। दिल्ली में उनका कोई बैंक खाता नहीं है।
 प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कर्ज नहीं लिया हुआ है।
 उनके पास चार सोने की अंगूठी हैं। उनका कुल वजन करीब 45 ग्राम और कुल मूल्य 31 मार्च 2015 के अनुसार करीब 1.19 लाख रूपए था। इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्त 2014 के मुकाबले थोड़ी कम हुई है जबकि उनका मूल्य 1.21 लाख रूपए आंका गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here