‘गोलमाल-4’ में काम करने पर खुशी होगी : तब्बू

0
687

अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि व्यावसायिक फिल्मों को लेकर उनके मन में कोई तिरस्कार नहीं है और ‘गोलमाल-4 करने में उन्हें खुशी होगी। ‘मकबूल, ‘चीनी कम और ‘हैदर जैसी लीक से हटकर फिल्मों के लिए तारीफें बटोरने वाली तब्बू ने कहा कि उनकी फिल्मों के आधार पर लोगों ने उनके प्रति एक धारणा सी बना ली है। उन्होंने कहा, ”अगर मैं किसी विशेष तरह की फिल्में कर रही हूं इसका यह मतलब नहीं कि मैं अन्य तरह की फिल्मों से नफरत करती हूं। लोग सिर्फ उसके बारे में बात करते हैं जो काम किया जा रहा है और फिर वे उसी से चिपक जाते हैं। तब्बू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”निजी तौर पर एक कलाकार के रूप में मैं किसी तरह का विभेद नहीं करती। अगर मुझे ‘गोलमाल-4 का प्रस्ताव दिया जाता है तो मैं दौड़ कर इसे करूंगी। लोग मेरे बारे में ऐसी धारणा कैसे बना सकते हैं?
 तब्बू जल्द ही निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म ‘फितूर में नजर आएंगी। इस फिल्म में कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here