यूपी में सिपाही के 34,716 पदों के लिए 18 से करें आवेदन

0
573

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में अपनी महत्वाकांक्षी भर्ती
प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश पुलिस में सिपाहियों के 34716 पदों पर
भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन 18 जनवरी से कर सकेंगे, जबकि
महिला अभ्यर्थियों को 25 जनवरी 2016 से आवेदन करना होगा।

अभ्यर्थी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/
पर आवेदन कर सकेंगे। पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी वीके गुप्ता ने बताया कि
सिपाही के 34716 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। यह
भर्ती 23200 पुरुष सिपाहियों, पीएसी के 5716 सिपाहियों और महिला सिपाहियों
के 5800 पदों पर होगी। पुरुष व महिला सिपाहियों की भर्ती अलग-अलग होगी।
पुरुष अभ्यर्थी 18 जनवरी से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि महिला
अभ्यर्थियों के लिए 25 जनवरी से लिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया एक महीने
तक चलेगी।

इस बार पहली बार अभ्यर्थियों को नेट बैंकिंग, डेविट कार्ड, क्रेडिट
कार्ड के जरिये आनलाइन फीस देने की सुविधा होगी। जिनके पास यह सुविधा नहीं
है वे स्टेट बैंक आफ इंडिया के किसी भी शाखा में ई-चालान क जरिये फीस जमा
कर सकेंगे।

नई नियमावली के आधार पर हो रही इस भर्ती में 10वीं और 12वीं में प्राप्त
अंकों व दौड़ में मिले अंकों के आधार पर चयन होगा। इंटरव्यू नहीं होगा।
दसवीं के बोर्ड परीक्षा के अधिकतम 100 अंक होंगे। 12वीं के बोर्ड परीक्षा
के अधिकतम 200 अंक होंगे। अधिकतम 300 अंकों के आधार पर श्रेष्ठता सूची बनाई
जाएगी। श्रेष्ठता में पहले 15 गुना अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया
जाएगा।

दौड़ के अधिकतम 200 अंक होंगे। पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ 17
मिनट में पूरी करने पर 200 अंक मिलेंगे। इसके बाद हर 15 सेकेंड तक का अधिक
समय लेने पर दो अंक कम होते जाएंगे। जो अभ्यर्थी 27 मिनट में दौड़ पूरी नहीं
कर पाएंगे, वे चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

इसका भी रखें ध्‍यान
-महिलाओं के लिए 2.4 किमी की दौड़ होगी।
-महिला अभ्यर्थियों को 11 मिनट या इससे कम समय में दौड़ पूरी करने पर 200 अंक मिलेंगे।
-हर पंद्रह सेकेंड का अधिक समय लेने पर दो अंक कम होते जाएंगे।
-जो महिला अभ्यर्थी 16 मिनट में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
-दौड़ का समय आधुनिकतम तकनीकी चिप के जरिये मापा जाएगा।
-परीक्षा के बाद ज्येष्ठता सूची हाईस्कूल और इंटर के कुल 300 अंक और दौड़ के 200 अंकों यानी 500 अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
-जो अभ्यर्थी आवेदन की तारीख तक 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं, केवल वे ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here