चित्रकूट मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन

0
706

झांसी : मकर संक्रांति से पहले पौष अमावस्या को चित्रकूट में लगने वाले मेले में भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनका संचालन 9 से लेकर 11 जनवरी के बीच होगा। साथ ही दो मेल ट्रेनों को कुछ स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा।

मेला स्पेशल ट्रेनों का इस तरह होगा संचालन…

– पहली स्पेशल ट्रेन झांसी जंक्शन से सुबह 10.10 पर रवाना होगी।
– ये ट्रेन शाम 4.55 बजे कर्वी यानिकी चित्रकूट धाम पहुंचेगी। 
– इसके बाद चित्रकूट धाम से 6.15 पर वापस झांसी के लिए चलेगी और रात 2.20 स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
 
ये है दूसरी स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स… 
 
– दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन झांसी जंक्शन से 7.00 बजे शाम को चित्रकूट धाम के लिए रवाना की जाएगी।
– ये रात 12.40 बजे चित्रकूट धाम पहुंचेगी। 
– इस ट्रेन को रात 1.30 बजे चित्रकूट धाम से झांसी के लिए भेजा जाएगा। 
– सुबह 7.25 बजे ये झांसी जंक्शन पर पहुंच जाएगी।
 
इस ट्रेन के संचालन में रहेगा परिवर्तन…
 
– अमावस्या मेले के दौरान ट्रेन नंबर (54159/54160) झांसी-बांदा पैसेंजर को जरूरत के अनुसार बांदा से चित्रकूट धाम स्टेशन तक संचालित किया जाएगा। 
 
इन ट्रेनों को दिया जाएगा अस्थाई ठहराव…
 
– ट्रेन नंबर (11107/11108) बुंदेलखंड एक्सप्रेस को बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराड़ा और रानीपुर रोड पर मेला अवधि तक दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा।
– ट्रेन नंबर (12189/12190) महाकौशल एक्सप्रेस को शिवरामपुर, भरतकूप और खुरंड स्टेशन पर अमावस्या मेला तक दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here