महाराष्ट्र, समुद्र में डूबने से 14 छात्रों की मौत

0
621

मुंबई। मुंबई के पास रायगढ़ जिले के मुरुड बीच पर सोमवार को पिकनिक मनाने गए 14 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। ये छात्र पुणे के अबीदा इनामदार कॉलेज के छात्र थे. पुलिस के मुताबीक बचाव कार्य के दौरान 14 छात्रों की लाशें मिली हैं, जिनमें 10 लड़कियां व 4 लडक़े हैं। पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत बुरडे ने कहा कि कुल 127 छात्र अपने 11 शिक्षकों के साथ मुरुड में पिकनिक के लिए आए थे।

उन्होंने बताया, सोमवार दोपहर लगभग ढ़ाई बजे इनमें से कुछ छात्र तैरने के लिए समुद्र में गए थे। तभी समुद्र में लो टाइड प्र्रारंभ हो गया। लहरें इन छात्रों को समुद्र के बहुत अंदर खींच ले गईं। चार छात्रों को पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया व अब इनकी हालत ठीक बताई जा रही है। बुरडे ने कहा कि बचाव कार्य जारी है व स्थानीय मछुआरों व तटरक्षक बलों की सहायता ली जा रही है। हालाँकि कॉलेज प्रशासन का मानना है कि बाकी बच्चे सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here