चीन ने अमेरिका से सुलह के लिए बढ़ाया पहला कदम

0
614

चीन। पिछले कई महीनों से तल्खी के बीच अमेरिका और चीन के बीच सुलह के संकेत मिल रहे हैं। आयात शुल्क को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद है। लेकिन अब चीन ने मामले को सुलझाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि चीन की इस पहल को अमेरिका किस तरह से लेता है।
दरअसल, चीन ने अमेरिका के उत्पादों की 16 कैटेगरी के ऊपर लगे आयात शुल्क को हटाने की घोषणा की है। चीन के इस कदम को दोनों देशों के बीच सुलह के संकेत मिल रहे हैं। क्योंकि दोनों देश एक साल से अधिक समय से व्यापार युद्ध में शामिल हैं और एक-दूसरे के सैकड़ों अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगा चुके हैं।
चीन ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब अमेरिका के साथ अगले महीने नये दौर की व्यापार वार्ता होने वाली है। सीमा शुल्क आयोग के अनुसार, यह छूट 17 सितंबर से प्रभावी होगी, छूट की समयसीमा एक साल बाद समाप्त होगी।
आयोग ने शुल्क के दायरे से निकलने वाले उत्पादों की दो सूची जारी की है, इनमें समुद्री खाद्य उत्पाद और कैंसर के रोकथाम की दवाएं शामिल हैं। यह पहला मौका है जब चीन ने कुछ उत्पादों से शुल्क हटाने की घोषणा की है। छूट पाने वाले अन्य उत्पादों में अल्फाल्फा पैलेट (एक प्रकार का पशु चारा), मछलियों का चारा, चिकित्सकीय लिनियर एक्सेलेरेटर आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here