नई दिल्ली में बर्गर किंग हत्याकांड में शामिल थे आशीष लालू, विकी छोटा और सनी गुर्जर नामक तीन अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनीपत एसटीएफ के साथ मिलकर इस कार्रवाई की गई। ये तीनों अपराधी लंबे समय से फरार थे।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने सोनीपत में बर्गर किंग हत्याकांड में शामिल थे तीनों अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया है। इस कार्रवाई में सोनीपत पुलिस की एसटीएफ टीम भी सहायक रही। सूचना के मुताबिक, इन अपराधियों को पुलिस ने घेरकर उन्होंने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियों का प्रयोग किया। इस मुठभेड़ में तीनों को गंभीर रास्ते पर जान से मार गिराना पड़ा। अस्पताल में उनकी मृत्यु की सूचना दी गई है।
इस मुठभेड़ स्थल से पांच पिस्तौल भी बरामद की गई हैं, जोकि पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। हरियाणा पुलिस ने इस गिरोह के व्यापारियों से बड़ी रकम की उगाही का आरोप लगाया है। इसी के साथ-साथ, उन्होंने इस गिरोह के तीनों अवैध कार्यों में शामिल होने का भी आरोप लगाया है।
एक फास्ट फूड आउटलेट में अमन जून पर तीन अलग-अलग प्रकार की 38 गोलियां चलाई गईं, जिसका सुरक्षा कैमरों ने फुटेज रिकॉर्ड किया। वीडियो में बंदूकधारियों को देखा गया जब वे गोलियां चला रहे थे, और इसी दौरान अनु जून को अमन के साथ बैठते हुए दिखाया गया। अमन का शव बिलिंग काउंटर के पीछे पाया गया, इससे स्पष्ट होता है कि उसने हमले के समय भागने की कोशिश की थी।