नयी दिल्ली। एक्स-एडल्ट स्टार मिया खलीफा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मिया ने पोर्न इंडस्ट्री से होने वाली कमाई का खुलासा किया है। मिया ने कहा कि उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में काम बेशक किया लेकिन अच्छी कमाई नहीं की। मिया ने बताया कि उन्होंने इस इंडस्ट्री से टोटल 8.5 लाख रुपये ही कमाए हैं।
ये है मिया का पूरा बयान
मिया ने इस बाबत ट्वीट भी किए। अपने ट्वीट में मिया खलीफा लिखती है कि ‘लोग समझते हैं कि मैंने यहां पोर्न इंडस्ट्री में मिलियन कमाए हैं। लेकिन इसमें जरा भी सच नहीं है। मैंने इस इंडस्ट्री में रहते सिर्फ $12,000 ( 8.5 लाख रुपये) की ही कमाई की है। इसके बाद मैंने इस ओर मुड़ कर नहीं देखा। इस जॉब को छोड़ने के बाद मुझे आम काम ढूंढने में काफी दिक्कतें हुईं। यह बहुत ही डरावना था।
अपने अगले ट्वीट में मिया कहती हैं- ‘मैंने कभी किसी को मिलियन का वादा भी नहीं किया और न ही कभी एसी ख्वाहिश रखी। मैं सिर्फ मेरे प्रति फैली इस गलत धारणा को साफ कर रही हूं। मिया ने आगे लिखा- ‘मैं एडल्ट इंडस्ट्री में इन्वॉल्व हुई। मैंने यहां टॉप 5 में रैंक किया। अभी भी.. इस इंडस्ट्री को 5 साल हो गए छोड़े, इसलिए ही लोग सोचते हैं कि मैं अभी यही काम कर रही हूं।’