दरभंगा। रेलवे सुरक्षा बल दरभंगा पोस्ट को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय कादिराबाद मोहल्ला स्थित टूर एंड ट्रेवल्स प्लेनेट की दुकान में अवैध ई—टिकेट का कारोबार चल रहा है। सूचना पर आरपीएफ के उप निरीक्षक जवाहर लाल के नेतृत्व में छापामारी की गयी तो सूचना सही पायी गयी । जांच में कुल 8 अदद ई—टिकट बरामद किया गया जिसके लिए पर्सनल यूजर ईडी का प्रयोग किया गया था।
इस संबंध में विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के कादिराबाद निवासी लाला ठाकुर के पुत्र सह दुकान के संचालक राजा कुमार (34) को गिरफ्तार किया गया। बरामद टिकट का कुल मूल्य 26470/-पाया गया। उसके विरुद्ध मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।