बिहार के CM नीतीश कुमार के दफ्तर का गार्ड निकला कोरोना पॉजिटिव

0
547

पटना । बिहार के CM नीतीश कुमार के सचिवालय स्थित office की सुरक्षा में तैनात गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ अन्य गार्ड और उससे जुड़े दूसरे कर्मियों में भी संक्रमण की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं गार्ड को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री के पीए सहित 4 लोग कोरोना संक्रमित

कोरोना virus का संक्रमण उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पीए समेत उनके सेल के 4 लोग कोरोना virus संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद पूरे office को सील कर दिया गया है।

CM नितीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट आयी Negative

CM नीतीश कुमार के चैंम्बर से कुछ फासलों पर वित्त विभाग का कार्यालय है। वहीं, संक्रमण के बाद अब वित्त विभाग को सैनिटाइज किया जा रहा है।बीते दिनों बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना virus संक्रमित मिले थे। इसके बाद नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी और विजय नारायण चौधरी ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई थी। जांच में तीनों नेताओं की रिपोर्ट negative आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here