Home जन इंडिया सनी ने किया खुलासा 18 साल की उम्र में…

सनी ने किया खुलासा 18 साल की उम्र में…

0
764

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा कि किशोरावस्था में ‘अल्हड़ किस्म की थीं और 18 साल की होने तक लड़के उनकी ओर आकर्षित नहीं होते थे। सनी ने अपने बयान में कहा, “मैं कॉलेज में एवरेज स्टूडेंट (औसत दर्जे की छात्रा) थी। लेकिन मैं बिजनेस जानती थी और मार्केटिंग की शौकीन थी। मैं किशोरावस्था में बेवकूफ-सी थी और मेरे कोई ज्यादा दोस्त नहीं थे।” उन्होंने कहा, “मैं वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप में काम करने के अलावा और भी बहुत कुछ करना जानती थी। आमतौर पर 18 से 19 साल की लड़की इतना कुछ नहीं जानती है. यह भी बता दूं कि 18 की होने तक किसी लड़के को मुझमें दिलचस्पी नहीं थी।” अभिनेत्री सनी अपनी अगली फिल्म ‘मस्तीजादे के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। सनी लियोन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले भारतीय मूल की लोकप्रिय कनाडाई पोर्न स्टार थीं। हाल ही में एक समाचार चौनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने सनी लियोन से उनके पोर्न स्टार वाले जीवन पर सवाल किए थे और उन्होंने बेहिचक जवाब दिए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here