पटना। मयंक उर्फ राजीव और निशा (बदला हुआ नाम) एक दूसरे से पिछले सात सालों से प्यार कर रहे थे। लेकिन, शनिवार को मयंक को यह पता चला कि वह किसी और से प्यार करने लगी है। इसको लेकर उन दोनों के बीच करीब एक घंटे तक नोकझोंक हुई । प्रेमिका ने जब मयंक की बात मानने से इंकार कर दिया तो उसने आत्महत्या कर ली । पुलिस की पूछताछ में निशा ने यह बात बतायी है । खबर है कि मरने से पहले मयंक और निशा ने शुक्रवार की पूरी रात बात की थी ।
किसी और से बात करती थी प्रेमिका
पुलिस के अनुसार मयंक अपने तीन दोस्तों के साथ निशा से मिलने गया था। इससे पहले उसे यह नहीं पता था कि उसकी प्रेमिका किसी और से भी प्रेम करती है। लेकिन, जब उसके दोस्त ने उसे इसकी जानकारी दी और निशा के साथ उसका फोटो दिखाया तो वह एकदम से भड़क गया था। वह फोटो देखने के बाद निशा को बार -बार यह भी धमकी देता रहा कि वह उससे अपना रिश्ता तोड़ ले अन्यथा मैं आत्महत्या कर लूंगा। लेकिन निशा ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने आत्महत्या कर ली ।
पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार
पुलिस की मानें तो फुलवारीशरीफ का रहने वाले मयंक ने छठी क्लास तक की अपनी पढ़ाई पूरी की थी और इसके बाद वह बिजली मिस्त्री का काम करने लगा था। इधर, निशा बीए तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉल सेंटर में काम कर रही थी। पढ़ाई के दौरान ही उसकी मुलाकात मयंक से हुई थी और दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरु हो गया लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे।
मोबाइल ने खोले राज
मयंक की आत्महत्या के बाद पुलिस उसके मोबाइल से उसकी प्रेमिका तक पहुंची। पुलिस का कहना है कि दोनों की बीच पिछले एक सप्ताह में करीब तीस घंटे तक बात हुई है। शुक्रवार को करीब पूरी रात दोनों के बीच बात हुई थी। बताते चलें कि फुलवारीशरीफ के बोचाचक का रहने वाला मयंक शनिवार की सुबह किसी मित्र से मिलने जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था। इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने ही आत्म हत्या कर ली । मयंक ने अपने सिर में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली थी ।