नई दिल्ली। आज के रोमांचक युवा पीढ़ियों के इस दौर स्टीवन वीबर नाम के युवक को अपनी गर्लफ्रेंड प्रपोज करनें का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आपके होश उड़ जाऐंगे।
जी हां आपको बता दें कि अमेरिका के लुइसियाना में रहले वाले एक शख्स ने पानी के अंदर सांस रोककर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, लेकिन वह ज्यादा देर सांस न रोक सका जिसके चलते युवक की मौत हो गई।
दरअसल हुआ यूं की, आमेरिका लुइसियाना में रहले वाले स्टीवन वीबर अपनी गर्लफ्रेंड एन्टोइने के साथ छुट्टियां मनाने तंजानिया गए हुए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने कुछ अलग अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज की टेक्निक अपनानी चाही, लेकिन वे सक्सेस न हो सके और उनकी जिंदगी का आखिरी प्रपोज बन गया। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
हालाकि इस घटना का वीडियो धडल्ले से वायरल हुआ है। जिसे एन्टोइने से खुद अपने फेसबुक पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड वीबर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘स्टीवन वीबर जैसे शख्स को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपने सभी के जीवन में खुशियां लाने का काम किया था।