लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार की रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले कर दिए हैं। साथ ही बरेली (Bareilly) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आठ जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। मंगलवार रात प्रदेश में बरेली सहित रायबरेली (Raebareli), एटा (Etah), बागपत, अमेठी (Amethi), कुशीनगर, भदोही व जौनपुर (Jaunpur) के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। आईपीएस स्वप्निल मगगैन को एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पद पर भेजा गया है। इसी तरह सुनील कुमार सिंह अब एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। वह अभी तक रायबरेली के पुलिस अधीक्षक थे। इसके अलावा राजेश कुमार को अमेठी पुलिस अधीक्षक पद से अपर पुलिस अधीक्षक, डॉ। भीमराव अम्बेडकर, पुलिस अकादमी, मुरादाबाद भेजा गया है। जबकि बागपत के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के पद पर भेजा गया है। वहीं राजीव नारायण मिश्र को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक पद से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।
पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश एस को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा), लखनऊ के पद पर भेजा गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक, जौनपुर विपिन कुमार मिश्र को सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं मुनिराज जी को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सेनानायक, 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।















