1. युवक ने नाबालिग लड़की का रेप किया, आग लगाई
नई दिल्ली। एनसीआर क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक और दर्दनाक घटना के तहत, एक युवक ने ग्रेटर नोएडा में 16 साल की एक लड़की को कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। ग्रेटर नोएडा पश्चिम के तिगरी गांव में कल हुई इस घटना के बाद लड़की 95 प्रतिशत जल चुकी है और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जीवन और मौत से लड़ रही है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी की उम्र 18 साल है और उसे हिरासत में लिया गया है। वह पीडि़त के परिवार का पडेासी है और लड़की के पिता के अनुसार उसने लड़की से दोस्ती कर ली थी। क्षेत्राधिकारी राकेश यादव ने कहा कि कल के कथित अपराध को लेकर किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एक पुलिस टीम की तिगरी में तैनाती की गई है। पुलिस ने कहा कि युवक कल कथित रूप से लड़की के घर गया था और छत पर उससे मिला था जहां उसने उसका बलात्कार किया और उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।
2. किशोर लड़के ने आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की
मुंबई । पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में 15 वर्ष के एक लड़के ने कथित तौर पर एक नाबालिग रिश्तेदार के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना कल पंचगनी के एक बंगले में घटित हुई थी। उन्होंने बताया कि लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे एक किशोर न्यायालय में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि आठ वर्षीय पीडि़ता का शव बंगले की एक पानी की टंकी से बरामद किया गया जहां लड़के की मां केयरटेकर का काम करती है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि दूसरी कक्षा के छात्र ने लड़की के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या की बात स्वीकार कर ली है। लड़का आठ वर्षीय पीडि़ता का नजदीकी रिश्तेदार है। सतारा पुलिस ने कहा कि इस संबंध में संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
युवती से बस चालक और परिचालक ने किया गैंगरेप
बरेली । शाही थानाक्षेत्र के एक गांव में बस चालक और परिचालक ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। बलात्कार के दौरान छीना झपटी में युवती के नवजात बच्चे की चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि युवती अपने दो बच्चों के साथ मायके आई थी। ससुराल जाने के लिए कल वह बस पर सवार हुई लेकिन बस केवल शीशगढ़ तक ही थी जबकि युवती को खुजरिया के लिए बस पकडनी थी। पुलिस के मुताबिक रात साढ़े आठ बजे तक कोई बस नहीं मिलने पर चालक और परिचालक ने युवती से बस में ही सो जाने को कहा। इसके बाद दोनों ने युवती से जबरन दुराचार किया। इस दौरान छीना झपटी में युवती का 14 दिन का नवजात जमीन पर गिर गया और उसकी सिर फूटने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक :ग्रामीण: यमुना प्रसाद ने बताया कि चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड के लिए टीम बना दी गई है।