मिर्जापुर। गोरखपुर से आये कांवड़ियों के समूह का एक सदस्य शुक्रवार को बस पर रखा सिलेंडर उतारते समय बिजली के तार से करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गोरखपुर जनपद थाना सहनवहा के पाली गांव से एक निजी बस से बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकले कांवड़ियों के समूह ने शुक्रवार की दोपहर में विन्ध्याचल धाम में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह अष्टभुजा पहाड़ पर स्थित मां अष्टभुजी देवी के दर्शन पूजन करने के उपरांत बस को बगीचे में खड़ी कर खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।
इसके लिए 55 वर्षीय बैजनाथ पुत्र स्वर्गीय मतई बस की छत पर रखा गैस सिलेंडर उतारने के लिए चढ़ा। तभी वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के छू जाने से करंट की चपेट में आ कर गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग सप्लाई काट दी और बैजनाथ को बस के ऊपर से उतारा गया।
स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विन्ध्याचल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। कांवड़िये की मौत की सूचना पर विन्ध्याचल कोतवाल विवेकानंद उपाध्याय एवं अष्टभुजा चौकी प्रभारी उमाशंकर गिरी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।