- कारगिल शौर्य विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित
जन इंडिया संवाददाता
लखनऊ। राजधानी में कारगिल शौर्य विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग मेंं सम्पन्न हुआ। जिसमें शहीदों के परिजनों सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। #JanIndia #News #CEO #MratanjayParashar was #honored with #Media #Award by #NAVIC Organization in #KargilValorVictoryDay #Lucknow
इस अवसर पर नाविक नेशनल एसोसिएशन फार वालेन्ट्री इनीसिएटिव एण्ड को आपरेशन आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा, अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय, अमर शहीद देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, अमर शहीद हरी सिंह विष्टï, अमर शहीद राइफल मैन टिंकू कुमार, अमर शहीद मेजर रितेश शर्मा, अमर शहीद बलराम सिंह के परिजनों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा एसआरजी आई के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, बी.पी.मरीन एकेडमी मुंबई के चेयरमैन आर.सी.सिंह, डा. कमल टावरी, डा. दुर्ग सिंह चौहान, कुलपति जी.एल.ए. मथुरा, प्रो.टीन सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, डा. योगेन्द्र कुमार सिंह कुलपति जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविालय बलिया, प्रो. एच.बी.सिंह बी.एच.यू. प्रो. विनय कुमार पाठक, लल्लन सिंह नासिक महाराष्ट्र से आये दिनेश ठाकरे, डा. संजय महरोत्रा, कर्नल ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह कौशिक को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को 23 को यूपी रत्न, 28 को यूपी गौरव, 19 को लाइफटाईम एचीवमेंट सम्मान, 15 को युवा वैज्ञानिक सम्मान और 18 को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बुंदेलखण्ड से तालुख रखने वाले जन इंडिया के CEO मृत्युंजय पाराशर को समाज सेवा क्षेत्र में “मिडिया सम्मान” से सम्मानित किया गया। पाराशर बुन्देलखण्ड के महोबा जिले से आते है करीब दस साल से लखनऊ में मिडिया क्षेत्र में कार्यरत है, पाराशर प्रिंट मिडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक, आईटी सहित सभी क्षेत्रों में निपुणता हासिल किए हुए है। सम्मान समारोह के इस मौके पर डा. वी.के. सिंह सचिव नाविक, मुकेशानंद कवि, डा. मधु प्रकाश श्रीवास्तव, डा. प्रदीप पाण्उेय, विश्वास कुमार सिंह, दीपक कुमार मौय्र, बबलू सिंह बलिया, संतोष कुमार श्रीवास्तव, छाविनाथ यादव, संदीप खेर, डॉ योगेन्द्र पाण्डेय सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।