क्या प्रेग्नेंट थीं प्रत्यूषा? मिले संकेत…

0
597

मुंबई : ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड को लेकर खुलासा जारी है। प्रत्यूषा के यूट्रस में सफेद रंग का थिक फ्लूड मिला है, जो प्रेग्नेंसी के शुरुआती स्टेज की तरफ इशारा करता है। पुलिस सर्जन डॉ एसएम पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। कहा, ”फ्लूड को स्टोर कर लिया गया है, हिस्टोपैथॉलजी टेस्ट के लिए भेजा गया है।” इस बीच14 घंटे की पूछताछ के बाद प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है। प्रत्यूषा ने पीठ पर गुदवाया था राहुल के नाम का टैटू !

– प्रत्यूषा का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे शुक्रवार शाम अपने घर में फंदे से लटकी मिली थीं।
– इस बीच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रत्यूषा की मौत सफोकेशन की वजह से ही हुई थी।
– करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रत्यूषा ने अपनी पीठ पर ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के नाम का टैटू गुदवाया था। उसके दोस्तों ने बताया कि उसकी लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।
– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि प्रत्यूषा की बाईं कलाई पर एक कट का निशान है। जो कम से कम 4 से 5 महीने पुराना है।
– ये कट ब्लेड जैसी किसी तेज या धारदार चीज से लगा होगा। इससे ये साबित होता है कि प्रत्यूषा पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी थीं।

इसी हफ्ते एंगेजमेंट, 14 अप्रैल के बाद थी शादी

– अंतिम संस्कार से पहले प्रत्यूषा के शव को शादी का जोड़ा पहनाया गया।
– प्रत्यूषा ने शादी के लिए यह ड्रेस डिजाइनर रोहित से तैयार करवाया था।
– करीबी दोस्तों ने बताया कि इसी हफ्ते प्रत्यूषा एंगेजमेंट की तैयारी कर रही थीं।
– 14 अप्रैल के बाद वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने की योजना बना रही थीं।
– लेकिन वह इस शादी को लेकर तैयार नहीं था। इस बात पर सुसाइड से एक दिन पहले भी गुरुवार को दोनों में झगड़ा भी हुआ था।
– पड़ोसी अनुज सचदेवा ने बताया कि उन्होंने घटना वाले दिन उसको रोते देखा था। और वह राहुल पर धोखा देने का आरोप भी लगा रही थी।

इस वजह से राहुल शक के दायरे में

– राहुल ने ही प्रत्यूषा को सबसे पहले पंखा पर लटका देखा था। लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी।
– साथ ही उसे गोरेगांव के ही किसी करीबी हॉस्पिटल ले जाने के बदले दूर अंधेरी में कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले गया।
– यहां भी मौत की जानकारी हॉस्पिटल की ओर से पुलिस को दी गई।
– राहुल हॉस्पिटल से प्रत्यूषा का मोबाइल फोन लेकर कुछ ही देर में गायब भी हो गया था।

प्रत्यूषा के दोस्तों ने क्या कहा?

– काम्या पंजाबी ने कहा, ”प्रत्यूषा की नाक और आंखों के पास चोट के निशान थे। हमने पिक्चर्स ले लिए हैं। पुलिस घरेलू हिंसा के एंगल से जांच कर रही है। हम हमारा बयान पुलिस में दर्ज कराएंगे।
– प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा, ”मैंने प्रत्यूषा को एक रोल ऑफर किया था लेकिन वह अपनी डिस्टर्ब्ड पर्सनल लाइफ की वजह से रोल मंजूर नहीं कर रही थी। उसने खुद को सभी लोगों से अलग कर लिया था। वह परिवार से भी दूर हो चुकी थी।”
– प्रत्यूषा और उनके ब्वॉयफ्रेंड की कॉमन फ्रेंड लीना डियास ने बताया, ”राहुल डिवोर्सी हैं। प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल लोखंडवाला की एक सड़क पर शराब पीते देखे गए। राहुल और सलोनी शर्मा प्रत्यूषा को टॉर्चर करते थे। प्रत्यूषा राहुल से शादी कर सेटल होना चाहती थी। लेकिन राहुल उससे शादी नहीं करना चाहता था।”

सुसाइड केस से जुड़े अब तक के 5 बड़े डेवलपमेंट

1. प्रत्यूषा शुक्रवार दोपहर 3 बजे अपने फ्लैट पर फैन से लटकी मिली थीं। उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह उन्हें हॉस्पिटल ले गए। लेकिन प्रत्यूषा को डेड डिक्लेयर कर दिया गया। बाद में हॉस्पिटल में उनके ब्वॉयफ्रेंड की गैरमौजूदगी पर कई को-स्टार्स ने सवाल उठाए थे। उनकी बॉडी पर चोट के निशान और माथे पर सिंदूर लगा मिला है।

2. शनिवार सुबह राहुल के मिले बयान के अंश के मुताबिक, राहुल ने कहा, ”मैं डर गया था। इसलिए पुलिस को इन्फॉर्म नहीं किया।”

3. इस बीच, कई को-स्टार्स और फ्रेंड्स ने राहुल के खिलाफ बयान दिए। कॉमन फ्रेंड लीना डियास ने बताया कि राहुल डिवोर्सी हैं। वे सलोनी शर्मा नाम की महिला के साथ मिलकर प्रत्यूषा को टॉर्चर करते थे।

4. राखी सावंत ने खुलासा किया कि प्रत्यूषा ने अपने नाम पर 1 करोड़ की लाइफ इन्सोरेंश पॉलिसी करवाई थी। इसमें उन्होंने राहुल को नॉमिनी बनाया था।

5. पुलिस ने बताया कि यह सुसाइड केस ही है। लेकिन यह साफ नहीं है कि क्या राहुल पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस चलेगा या उन्हें शुरुआती जांच में क्लीन चिट मिल चुकी है।

पड़ोसी ने क्या बताया? राहुल ने ये दिया बयान

– प्रत्यूषा के पड़ोसी अनुज सचदेवा ने बताया कि उन्होंने घटना वाले दिन उसको रोते देखा था। और वह राहुल पर धोखा देने का आरोप भी लगा रही थी।
– उधर, राहुल ने कहा, ”हम दो बेडरूम के फ्लैट में रहते थे। हमारे पास दो चाबियां थीं। एक चाबी प्रत्यूषा, दूसरी मेरे पास थी।”
– ”जब मैंने बेडरूम में एंटर किया, प्रत्यूषा को सीलिंग फैन से लटकता हुआ पाया। मैं काफी डर गया। मैंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया। उनकी मदद से मैं प्रत्यूषा को कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले गया।”
– ”हमें लग रहा था कि वह जिंदा हैं। लेकिन ऐसा नहीं था। मैं डर गया। इसलिए मैंने पुलिस को इन्फॉर्म नहीं किया। हॉस्पिटल के लोगों ने पुलिस को बुलाया।”
– ”डॉक्टरों ने उसे डेड डिक्लेयर कर दिया। इसके बाद मैंने प्रत्यूषा के परिवार के लोगों और कुछ करीबी दोस्तों को इसके बारे में बताया।”

पुलिस ने क्या कहा?

– सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर भंडारे ने बताया- यह साफ तौर पर सुसाइड केस है। प्रत्यूषा के माता-पिता को किसी से कोई शिकायत नहीं है। हमने कुछ बयान दर्ज किए हैं। जांच जारी है।
– वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रत्यूषा की मौत सफोकेशन की वजह से हुई थी।
– यानी इसे अभी सुसाइड केस ही माना जा रहा है।
– सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को प्रत्यूषा के फ्लैट से दो सेलफोन मिले। दोनों फोन की फॉरेन्सिक टेस्ट होगा। यह देखा जाएगा कि प्रत्यूषा ने आखिरी कॉल किसे किया था।
– प्रत्यूषा (25) ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे के बीच सुसाइड किया। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद से वे किसी के कॉन्टैक्ट में नहीं थीं।
– उनके एक पुराने ब्वॉयफ्रेंड के हवाले से यह भी पता चला है कि एक बार किसी बात पर बहस के बाद प्रत्यूषा ने चलती कार से कूदने की कोशिश की थी।

बॉडी पर चोट के निशान, माथे पर सिंदूर

– सूत्रों के मुताबिक, उनकी बॉडी पर चोट के निशान और माथे पर सिंदूर लगा मिला है।
– पुलिस ने शनिवार सुबह राहुल से पूछताछ शुरू की। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस राहुल को लेकर बीएमसी हॉस्पिटल पहुंची।
– प्रत्यूषा के माता-पिता बीेमसी हॉस्पिटल पहुंचे। राहुल राज सिंह प्रत्यूषा के माता-पिता को सांत्वना देते नजर आए।
– प्रत्यूषा राहुल से शादी करना चाहती थी। लिहाजा उसके परिवार ने तय किया है कि अंतिम संस्कार से पहले उन्हें ब्राइडल लुक दिया जाएगा।
– प्रत्यूषा के पैरेंट्स का कहना है कि राहुल ने ही उनकी बेटी काे सुसाइड के लिए उकसाया।
– बिल्डिंग इंजीनियर का कहना है, ”राहुल की दोस्त बिल्डिंग में आती थी। वो लड़की प्रत्यूषा से मारपीट भी करती थी। वो लड़की राहुल को भी मार देने की धमकी देती थी। वो लड़की अक्सर अपार्टमेंट में आया करती थी।’’
– ‘‘राहुल किसी चाबी बनाने वाले को लेकर बिल्डिंग में आया। फिर लिफ्ट में प्रत्यूषा की बॉडी लेकर आते हुए उसके मुंह में सांस भरने की कोशिश कर रहा था। ये सब लिफ्ट की सीसीटीवी में दिखाई पड़ा।’’
आभार-भास्कर.कॉम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here