श्रावस्ती|जनपद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है पुलिस ने अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु एसपीजी टीम तथा थाना प्रभारियों की संयुक्त टीम ने जिला अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी जमुनहा हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर मय हमराह रात्रि गश्त/क्षेत्र भ्रमण पर थे तथा रात्रि करीब 23:15 बजे माल्ही चौराहे के पास पहुंचे तो एक 01 टवेरा गाड़ी यूपी 90 पी 0019 नानपारा की तरफ से आते दिखाई दी, पुलिस की गाड़ी के सामने पहुंचते ही टवेरा गाड़ी चालक पुनः नानपारा की तरफ मुड़ने लना ,संदेह के आधार पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया गया और करीब 500 मीटर आगे रोक लिया गया, गाड़ी की घेराबंदी कर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
ये हैं आरोपी
जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों में जिला बांदा, कोतवाली बांदा निवासी साकेत स्वर्गीय हीरा देवी मार्केट कैथी बाजार सत्यनारायण पुरवार पुत्र स्व0 मदन मोहन पुरवार ,रितेश पुत्र मुन्ना* निवासी मर्दन नाका मनोहरीगंज थाना कोतवाली नगर बांदा जनपद बांदा, .धर्मेंद्र ओमर पुत्र स्व0 राधेश्याम* निवासी बिनियौरा कोतवाली के पीछे थाना कोतवाली नगर बांदा जनपद बांदा, और.भारत पुत्र श्यामलाल निवासी मर्दन नाका थाना कोतवाली नगर बांदा जनपद बांदा बताया गया तथा वाहन तलाशी के दौरान सभी गिरफ्तार आरोपियों के पास से क्रमशः 1.250 -1.250 किलोग्राम (कुल 5 किलोग्राम) नाजायज चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया| पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में थाना मल्हीपुर में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया |
इन धाराओं में केस, चरस की कीमत 4 करोड़ रुपए
पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण पुरवार पुत्र स्वर्गीय मदन मोहन बनाम एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 ,रितेश पुत्र मुन्ना बनाम एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 , धर्मेंद्र ओमर पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम बनाम एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20,भारत पुत्र श्यामलाल एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामदी के तौर पर 05 किलोग्राम नाजायज चरस (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 4 करोड़) ,01 अदद टवेरा गाड़ी यूपी 90 पी 0019 की गई है|
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक, देवेंद्र पाण्डेय , हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह , हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश तिवारी , हेड कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह ,आरक्षी शैलेन्द्र गौड़ और आरक्षी हरिकेश सिंह शामिल रहे हैं|