मान के वीडियो पर बरपा हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित सांसद हरिंदर खालसा ने अपनी ही पार्टी के सांसद भगवंत मान पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। खालसा ने कहा है कि AAP के सांसद भगवंत मान सदन में शराब पीकर आते हैं। सांसद हरिंदर खालसा ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से शिकायत करते हुए अपनी सीट बदलने की मांग है।
खालसा और मान की सीट एक साथ है। मिडिया से बातचीत में हरिंदर खालसा ने कहा कि वहां बहुत ज्यादा शराब की बदबू आती है। बचने के लिए मैं किसी न किसी बहाने से इधर-उधर भागता हूं। उन्होंने ये भी जोड़ा कि मैंने स्पीकर से शिकायत नहीं बल्कि विनती की है कि वह मेरी सीट को बदलें।
हरिंदर खालसा ने आगे कहा कि वो तो कलाकार आदमी है, शराब पीकर संसद आ सकता है, गुरुद्वारे जा सकता है। मैंने तो बस ये कहा है कि हमें बचाओ। मिडिया से जब उनसे पार्टी फोरम पर इसे उठाने के बारे में पूछा तो उन्होंने सवाल पूछा, आखिर कहां उठाएं? पार्टी ने तो हमें निलंबित किया है।
अरविंद केजरीवाल क्या इस मामले से परिचित हैं? इसपर खालसा ने कहा कि वह सब जानते हैं, लेकिन क्योंकि मान वोट कैप्चर है, एक एसेट हैं इसलिए पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती। नैतिकता क्या है, इससे किसे मतलब रह जाता है?