लखनऊ । मायावती पर हमला बोलने वाली बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाति की मंगलवार को सुबह अचानक तबियत खराब हो गई.जिसके बाद उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में स्वाति की सुरक्षा में तैनात गार्ड और उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं.बीजेपी नेता दयशंकर की पत्नी स्वाति को वजीरगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनको ग्लूकोस चढ़ाया जा रहा है. डाक्टरों के मुताबिक स्वाति को लूज मोशन और बीपी लो की शिकायत थी. जिसके बाद वो अस्पताल पहुंची. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
दयाशंकर के मायावती को अपशब्द कहने के बाद बसपा के नेताओं ने रैली के दौरान दयाशंकर के परिवार की महिलाओं के खिलाफ कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद स्वाति ने मायावती पर हमला बोलते हुए. उनके और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.