सागर। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में हुए दीक्षांत समारोह में नगर की बेटी पूजा तिवारी को यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही पंडित मदनलाल शर्मा मैमोरियल गोल्ड मेडल भी मिला है। इंजीनियर मैकेनिकल ब्रांच में पूरे प्रदेश में मेरिट में पहले स्थान पर आने पर उन्हें यह मेडल मिले। विश्वविद्यालय में साल 2013-14 में आयोजित एग्जाम्स से संबंधित विद्यार्थियों प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ओमप्रकाश कोहली ने डिग्रियां और मेडल दिए। स्टेट बैंक कॉलोनी तिली निवासी पूजा पिता स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार तिवारी एवं मां श्रीमती सुधा तिवारी की पुत्री एवं कॉन्ट्रेक्टर संजय तिवारी की बहन हैं। पूजा वर्तमान में पीडब्ल्यूडी दमोह में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री दीपक जोशी, रक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. सतीश रेड्डी, कुलपति प्रो. पीयूष त्रिवेदी, कल्पना श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।