लहचूरा बाँध परियोजना का हुआ लोकार्पण, सपा सरकार आयी तो बुंदेलखण्ड में नहीं होगी पानी की कमी- शिवपाल

0
798

महोबा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को बुंदेलखंड दौरे में आज महोबा पहुंचे। यहां उन्होंने लहचूरी बांध परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान शिवपाल ने बसपा और भाजपा पर तीखे प्रहार कियें।

लहचूरा बाँध परियोजना….

किसान फ्राफुल्लित ( झाँसी ) 1978 में सीएम चौधरी चरण सिंह के समय लहचुरा बांध का आधुनिकीकरण खाका खीचा गया था। लागत थी 7,04 करोड़ रुपये फिर आई गई सरकारो और लाल फीताशाही के चलते देर होती गई लागत बढ़ती गई । अंत में आज 2012 के आख़री स्टीमेट 328 करोड़ रुपये यानी 38 साल में चले अड़ाई कोस और पहले से अंत तक 800 सौ फीसदी अधिक खर्च के बाद सीएम अखिलेश सिंह के कार्यकाल में उक्त योजना ने लोकापर्ण का अमली जामा पहना। बसपा की मायावती सरकार ने आख़री बजट दिया था।इसमें कुल 67,89 हेक्टेयर जमीन अधिकृत की गई जिसमे 48,212 हेक्टेयर वन विभाग एवं 6,676 हेक्टेयर जमीन ग्राम सभा की शामिल है। इस नये बांध से 14,575 हेक्टेयर खेती की खरीफ की फसल को लाभ मिलेगा। वही आगे जाकर इसका पानी महोबा,हमीरपुर जनपद को वरदान बनेगे। बुंदेलखंड के लिये यह बड़ी सौगात है किसानो के लिये। आज सिचाई मंत्री शिवपाल यादव ने स्थानीय विधायक डॉ, रश्मि आर्य, प्रतिनिधि पप्पू सेठ के साथ जेसे ही दीप प्रज्ज्वलन किया किसानो के चेहरे खिल गये। साथ ही विधानसभा वासियो के साथ डॉ,रश्मि आर्य की तारीफ में शिवपाल ने जमकर कसीदे पड़े उनके विकास कार्य की तारीफ की। विकास महिला का तमगा मिला। मंच पर काफी देर तक गुफ्तगू हुई।। जिसके तमाम अर्थ राजनेतिक गलियारों में लगाये जा रहे सपा कुनबे के। आज पूरा जिला पुलिस एवं प्रशासन हलकान रहा। जब उड़नखटोला वापस हुआ तब राहत मिली।

बाँध परियोजना का किया लोकार्पण:

समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को बुंदेलखंड के दौरे पर हैं।
शिवपाल सिंह यादव ने महोबा में चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध परियोजना का लोकार्पण किया।
इस परियोजना की पुनरीक्षित लागत 328.3038 करोड़ रुपये है।
इसके साथ ही मंत्री शिवपाल यादव ने जिले में भौरट बांध परियोजना का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान शिवपाल ने कहा कि बुंदेलखंड सूखे के लिए नहीं बल्कि अपनी हरियाली से जाना जायेगा।
उन्होंने कहा कि जिले में 13 नई परियाजनाओं के लागू होने से किसानों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग गाय और गंगा दोनों की रक्षा करते हैं।
सपा सरकार आई तो बुंदेलखंड में पानी की कमी नहीं होगी।

मोदी मायावती पर साधा निशानाः

इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा और बसपा पर जमकर हमला बोला।
पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी बोलना जानते हैं, काम करना नहीं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र ने प्रदेश सरकार का 2800 करोड़ रूपया नहीं दिया।
शिवपाल ने कहा कि मोदी का सबके खाते में 15 लाख रूपये देने का वादा झूठा निकला।
वहीं, मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि बीएपी सरकार में पत्थरों पर पैसा बर्बाद किया गया।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पत्थर का काम कमीशन पर होता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here