UP और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को होगा मतदान

0
800

लखनऊ। चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तराखंड और UP की 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। सभी सीटों पर 9 नवम्बर को मतदान होगा। यूपी में राज्यसभा के दस सदस्यों का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त होने वाला है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव को लेकर अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की अन्तिम तारीख 27 अक्टूबर होगी तथा 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 02 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और 09 नवम्बर को पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक मतदान का समय है। इसी दिन मतगणना की जाएगी। 11 नवम्बर से पहले निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश से भाजपा के नीरज शेखर, अरुण सिंह तथा केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव, डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव व रवि प्रकाश वर्मा, कांग्रेस के पीएल पुनिया व राज बब्बर तथा बहुजन समाज पार्टी के जावेद अली खान व राजा राम का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त हो रहा है।

संख्या बल के हिसाब से इन दस में से 9 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी के खाते में एक सीट जा सकती है। इसमें पार्टी महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का ही राज्यसभा उम्मीदवार होना तय है। बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस अपने किसी सदस्य को जीत दिलाने की स्थिति में नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here