सहायक अध्यापिका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अभद्रता करने का लगाया आरोप
मथुरा। विकास खंड सभागार में मंगलवार को डीएम एसएसपी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। इसमें 10 शिकायतें दर्ज की गईं। इसमें सहायक अध्यापिका ने प्रधानाध्यापक पर अभद्रता की शिकायत दर्ज कराई। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने एक सप्ताह में उनके निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
गोवर्धन तहसील दिवस में फरह के गांव गढाया लतीफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूनम पराशर ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए डीएम नवनीत चहल से शिकायत की है। मिथलेश शर्मा ने वृद्धा पेंशन चालू कराने की मांग की। डीएम ने समाज कल्याण विभाग अधिकारियों को तलब किया, तो वहां विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे। तुलाराम ने कृषि बीमा का पैसा न मिलने की शिकायत की। थान सिंह निवासी नगला कुंवला ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की। डीएम नवनीत चहल ने बताया तहसील दिवस में 10 शिकायत दर्ज की गई हैं। अधिनस्थों को एक सप्ताह में निस्तारण के आदेश दिये हैं।