लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दोनों सदनों में अनुपूरक बजट पेश करेगी. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक इसमें सरकार 50 हजार करोड़ से ज्यादा के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव पेश कर सकती है। इसके लिए वित्त विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं।
निकाय चुनाव से पहले विकास कार्यों की योजनाओं का पिटारा खोलने जा रही है योगी सरकार, अपने दूसरे कार्यकाल का ये पहला अनुपूरक बजट 5 दिसंबर को पेश करेगी। 6 दिसंबर को अनुपूरक बजट को पारित कराया जाएगा। इसके साथ ही दो दिन के विधानसभा सत्र का समापन हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस पूरक बजट में निकाय चुनाव की झलक देखने को मिलेगी।
निकाय चुनाव को लेकर खुलेगा विकास का पिटारा
दिसंबर के अंत में यूपी में शहरी नगर निकाय के चुनाव होने हैं, इसको देखते हुए अनुपूरक बजट में यूपी सरकार कई अहम घोषणाएं कर सकती है। योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले अनुपूरक बजट में फरवरी 2023 में होने वाले Global Investors Summit को लेकर भी बजट का प्रावधान होगा।
कई परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि का इंतजाम
अनुपूरक बजट में ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट, कानपुर समेत सभी मेट्रो परियोजनाओं, सिंचाई विभाग और कल्याणकारी विभागों के लिए अतिरिक्त राशि की व्यवस्था होगी। निकाय चुनाव के मद्देनजर भी अनुपूरक बजट में घोषणाएं हो सकती हैं। तीन दिनों के इस संक्षिप्त सत्र के दौरान सरकार कुछ विधेयक भी पास करा सकती है।
7 दिसंबर के बाद होगी जारी अधिसूचना
माना जा रहा है कि 5-7 दिसंबर को यूपी विधानसभा के सत्र के समाप्त होने के बाद नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है।