उत्तर प्रदेश : अब प्राइमरी स्कूलों में भोजपुरी और अवधी भी पढ़ाई जाएगी

0
1410

यूपी। उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के छात्रों का भाषाई ज्ञान बढ़ाने के लिए स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग(एससीईआरटी) ने बच्चों के स्कूलों में भोजपुरी और अवधी में किताबें चलाने का फैसला किया है। अधिकारियों के मुताबिक यह फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इससे दोहरा फायदा होगा। इससे बच्चों का भाषाई ज्ञान बढ़ेगा, दूसरा कम उम्र में क्षेत्रीय भाषाओं की तरफ उनकी रुचि और ज्ञान में वृद्धि होगी।
इस फैसले से एक बड़ा लाभ यह भी होगा कि बच्चे स्थानीय कहावतों, लोकगीतों और ललित साहित्य से ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे। साथ ही उन्हें स्थानीय संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा।

इस पायलट प्रोजेक्ट को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने शुरू करने का फैसला किया है। यह सिस्टम स्कूलों में दो-तीन दिन में शुरू कर दिया जाएगा और कक्षा 1 और 2 के छात्रों में प्रयोग के तौर पर शुरू किया जाएगा। शुरुआती प्रयोग में इसे उत्तर प्रदेश के मथुरा, गोरखपुर, ललितपुर और बाराबंकी जिलों में शुरू किया जाएगा।

इसमें चार भाषाओं का समावेश किया जाएगा जो ब्रज, भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अवधी के नाम से जाने जाते हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए चारों जिलों में 10-10 स्कूल छाटे गए हैं, जहां पर इन किताबों को लागू किया जाएगा। बच्चों की रुचि और सीखने की क्षमता को परखने के बाद यह प्रयोग और स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here