Home उत्तर प्रदेश वाराणसी : रेल राज्‍यमंत्री ने 275वें WAP-7 रेल इंजन का लोकार्पण...

वाराणसी : रेल राज्‍यमंत्री ने 275वें WAP-7 रेल इंजन का लोकार्पण किया

0
969

वाराणसी। डीजल रेल इंजन कारखाना में गुरुवार को रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगडी ने विधि विधान से पूजन के बाद पुष्पों से सुसज्जित 275वें विद्युत रेल इंजन डब्ल्यूएपी-7 का हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। उन्‍होंने महाप्रबंधक रश्मि गोयल एवं अन्‍य प्रमुख अधिकारियों के साथ रेल इंजन के ड्राइवर कैब का निरीक्षण किया और रेल इंजन से संबंधित महत्‍वपूर्ण तकनीकी जानकारियां प्राप्‍त की।

रेल राज्‍य मंत्री ने कहा कि उत्‍पादन एवं प्रौद्योगिकी कुशलता में अग्रणी डीरेका ने ग्राहकों की परिवर्तनशील मांगों के अनुरूप अपनी सक्षमता को प्रदर्शित किया है। डीरेका के विकास एवं कामगारों के तकनीकी कौशल पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए अंगडी ने डीरेका के विभिन्‍न परियोजनाओं की प्रगति एवं निर्माणाधीन रेल इंजनों के विकास एवं निर्माण की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त किया।

इसके पहले अंगडी ने कार्यशाला में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्‍तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। 6000 अश्‍व शक्ति डब्ल्यूएपी-7 विद्युत रेल इंजन संख्या- 37248 को पश्चिम मध्‍य रेलवे के तुगलकाबाद विद्युत शेड को भेजा जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here