बीजेपी में राजभर की पार्टी सुभासपा का होगा विलय !

0
262
फाइल फोटो

लखनऊ। यूपी की सियासत में इन दिनों इस सर्दी के बीच सियासी पारा चढ़ने लगा है। ओमप्रकाश राजभर की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ हुई मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) से मिले। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद राजधानी लखनऊ में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह (Samajwadi Party Leader IP Singh) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, 25 दिसंबर को राजभर अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने जा रहे हैं।


बता दें कि, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके बाद उनकी पार्टी के भारतीय जनता पार्टी में (BJP) विलय के दावों को और बल मिला।

बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर राजभर ने दिया जवाब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मुलाकात को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर अटल बिहारी फाउंडेशन का को-चेयरमैन बना हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरे सबसे संबंध हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये नॉन पॉलिटिकल कार्यक्रम है, इसमें सबको शिरकत करनी चाहिए। ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है। उन्होंने कहा कि हम तो पॉलिटिकल व्यक्ति हैं। राजनीति कहां नहीं है, हर जगह राजनीति है। हमारे बड़े भाई ब्रजेश पाठक जी ने कहा कि आइए मंच है बैठिए। ओम प्रकाश राजभर से जब बीजेपी के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया तो राजभर ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है। वो हमें ऐसा नहीं कह सकते हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने ब्रजेश पाठक से मुलाकात को लेकर कहा कि मेरा उनसे मिलना-जुलना पहले से ही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर उन्होंने कहा कि वाजपेयीजी ने हमेशा पिछड़ों और गरीबों की शिक्षा की बात की. मैंने भी उसी बात को मंच पर रखा है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेरी सबसे नजदीकी है, किसी से कोई दूरी नहीं है।

अखिलेश यादव पर भड़के डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के लोग हमेशा अपराधियों को बढ़ावा देते रहे हैं चाहे उनकी पिछली सरकार हो या अखिलेश यादव की सरकार। उनका रिकॉर्ड उठा कर देखिए जितने भी गुंडे-माफिया हैं सब उनके संरक्षण में ही पले बढ़े हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार ने उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है। जो भी घटनाएं हो रही है उस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है।

राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ओम प्रकाश राजभर ने भी कानपुर जेल में अखिलेश यादव की सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो बरेली के विधायक के पास क्यों नहीं गए, आजम खान से मिलने क्यों नहीं चले गए। सवाल तो ये भी पैदा होता है कि वो चुन-चुन कर क्यों जा रहे हैं। सब तो उनके ही दल के हैं तो उन्हें सब के यहां जाना चाहिए। जब एक आदमी के यहां जाएंगे और दूसरे से नहीं मिलेंगे तो उंगली उठना स्वाभाविक है।

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाती है। जयंती की पूर्व संध्या पर साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्रोता जाने-माने कवि कुमार विश्वास और सर्वेश अस्थाना की रचनाएं सुन सकेंगे। सोमवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पर हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here