योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर फोकस

0
718
  • अयोध्या में दीपोत्सव पर खर्च होंगे 6 करोड़
  • पिछले दो अनुपूरक बजट से बड़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल मंगलवार ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 13,594 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इससे पहले आज कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी प्रदान की गई। योगी सरकार ने अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के आयोजन पर खर्च करने के लिए 6 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की है। साथ ही मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रारम्भिक तौर पर 175 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से सदन में पेश किए गए बजट में पर्यटन सूचना एवं प्रसार के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़ रुपए, जिला योजना अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, प्रदेश में इको टूरिज्म की विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तेजी लाना चाहती है। इसलिए गोरखपुर एक्सप्रेस वे के लिए कर्ज पर ब्याज के मद में 12 करोड़ 70 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए कर्ज पर ब्याज के मद में 46 करोड़ 27 लाख रुपए दिये गए हैं।

योगी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए अतिरिक्त रुपये की व्यवस्था की है। इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 850 करोड़ और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 1150 करोड़ रुपए की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रयागराज से मेरठ के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे के डीपीआर के लिए 15 करोड़ रुपए दिये गए हैं।
पर्यटन पर सरकार का विशेष जोर- यूपी में पर्यटन सूचना एवं प्रसार हेतु 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्रस्तावित किये गए हैं। इसके अलावा विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़ रुपए, जिला योजना अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, ईको टूरिज्म के विकास हेतु 5 करोड़, मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़ और उन्नाव में स्थित राजा राव राम बक्श सिंह पार्क में अवस्थापना सुविधाओं की सृजन के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। हाथरस में नए जिला कारागार के निर्माण के लिए भूमि क्रय हेतु 50 करोड़ 41 लाख रुपये दिये गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के लिए भवन निर्माण को 50 करोड़ अतिरिक्त देये गए हैं। नए जिलों में पुलिस लाइन के निर्माण के लिए 200 करोड़ दिये गए हैं। योगी सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और नए मेडिकल कॉलेजों के लिए भी रुपए की व्यवस्था की है। अयोध्या, शाहजहांपुर और फीरोजाबाद जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज के स्थापना के लिए पांच-पांच करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर में 300 बेड के अस्पताल के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इस बार का अनुपूरक बजट पिछले दो बार से बड़ा है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सरकार का पहला अनुपूरक बजट 11 हजार 388 करोड़ रुपये का था। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट 8 हजार 54 करोड़ रुपये का पेश किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here