मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में रेड डालने आया फर्जी सीबीआई अफसर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया. पब्लिक ने फर्जी सीबीआई अफसर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दरअसल पहले तो फर्जी सीबीआई अफसर ने रेड डालने के नाम पर रौब गालिब करने का प्रयास किया, लेकिन भेद खुलने के बाद लोगों से छोडऩे के लिए गुहार लगाने लगा. पुलिस फर्जी सीबीआई अफसर से पूछताछ में जुटी हुई है। दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के वृंदावन सिटी का है. जहां देर रात आदेश गोयल नाम के व्यापारी के यहां एक फर्जी सीबीआई अफसर रेड मारने पहुंचा। फर्जी सीबीआई अफसर जितेंद्र सिंह पहले मंडी थाने पहुंचा और अपना परिचय देकर आदेश गोयल के खिलाफ सर्च वारंट दिखाया। मंडी पुलिस ने फर्जी सीबीआई अफसर के साथ दो पुलिसकर्मी को उसकी सहायता के लिए भेजा.दस लाख रुपए की मांग पुलिस के साथ आदेश गोयल के घर पहुंचे फर्जी सीबीआई अफसर को देखकर आदेश गोयल के परिजन डर गए। उस समय व्यापारी आदेश गोयल भी घर पर नहीं थे। घरवालों से सूचना मिलने पर आदेश गोयल ने अपने कुछ मित्रों को अपने घर भेजाउस समय फर्जी सीबीआई अफसर परिजनों से दस लाख रुपए की मांग कर रहा था। वहां पहुंचे लोगों ने फर्जी सीबीआई अफसर से कागज दिखाने को कहा।