अयोध्या/अम्बेडकर नगर। डीआईजी रेंज अयोध्या के जनपद अम्बेडकर नगर में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास और जानमाल की धमकी देने के आरोपी निलंबित शिक्षक को मुकामी पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
जुलाई माह की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक जुड़वा जनपद अंबेडकर नगर में असहाय महिला के साथ कथितरूप से दुराचार का प्रयास और असफल रहने पर उसे जानमाल की धमकी दिए जाने की धारा में दर्ज मुकदमे में, फरार चल रहे निलंबित शिक्षक अखिलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गौरतलब है की जलालपुर थानाक्षेत्र की एक विधवा महिला ने सैरपुर उमरन गांव निवासी और पेशे से प्राथमिक शिक्षक अखिलेश कुमार पाण्डेय पुत्र रामसागर के विरुद्ध बीते जुलाई माह में महिला को अकेला पाकर घर में घुसकर का प्रयास करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।
बीएसए ने किया था निलंबित
इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया था। पुलिस के अनुसार उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज होने के बाद से ही निलंबित शिक्षक फरार चल रहा था। जिसे खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज ने बताया कि आरोपी निलंबित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालाँकि लोगों का कहना है कि इस मामले में और कई पहलू सामने आये हैं।