लखनऊ। जनपद भदोही में तैनात दरोगा ने लखनऊ स्थित एक रिश्तेदार के घर में सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से गाजीपुर जिले के सददोपुर गांव निवासी 35 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार भदोही जनपद में पुलिस में सब इन्स्पेक्टर पद पर तैनात थे। धर्मेन्द्र कुमार अपने रिश्तेदार साढ़ू दयाशंकर के घर लखनऊ के जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट आया हुआ था। सोमवार को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। साढू़ ने घटना की जानकारी धर्मेन्द के परिवार को देते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की।
इंस्पेक्टर बोले
इंस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि दारोगा ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पूरे मामले की सही जानकारी परिवार के आने के बाद ही मिलेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।