घाटमपुर। आसमान से गाज गिरने की घटना तहसील क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई। घाटमपुर थाना क्षेत्र व सजेती थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से नीशू पुत्री चंद्रपाल संखवार (20) निवासी स्योंदी, सुनीता पत्नी रामशंकर (42) निवासी कुष्मांडा नगर घाटमपुर, भाग्यवती पुत्री रमेश (18) निषाद निवासी काटर , सावित्री देवी पत्नी रमेश साहू (45) पवन उर्फ पिंटू पुत्र रामसजीवन यादव (28) निवासी मवई भच्छन, राजेंद्र सोनकर (40) पुत्र महिपाल निवासी मोहम्मदपुर , राजकिशोर पुत्र रामबाबू (31) निवासी तेजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उक्त कुछ दूर स्थित खेत के पास गए थे कि तभी आसमान से उतरी मौत ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया, राजेंद्र सोनकर जंगल बकरी चराने के लिए गया हुआ था । मौसम खराब होने पर घर वापस आ रहा था तभी उसी समय गाज गिरने से वो मौत के मुंह में समा गया और साथ ही साथ बकरियों की भी मौत हो गई । सामुदायिक स्वास्थ्य घाटमपुर में एसडीएम वरुण कुमार पांडेय जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रवि सचान सहित कोटेदार यूनियन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र द्विवेदी ने घायलों का हालचाल लिया वहीं एसडीएम वरुण कुमार पांडेय बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी।














