Home उत्तर प्रदेश अयोध्या मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ी

अयोध्या मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ी

0
580

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि के स्वामित्व विवाद मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी की सुरक्षा बुधवार को बढ़ा दी गई है। इनकी सुरक्षा में अब सात सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इससे पहले अंसारी की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह से मंगलवार को हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है। मुद्दई इकबाल अंसारी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी। कहा जा रहा है कि अंसारी और वर्तिका सिंह में उनके आवास पर नोकझोंक हुई थी। उल्लेखनीय है कि इकबाल के पिता हाशिम अंसारी मुख्य याचिकाकर्ता थे। उनकी मौत के बाद अब इकबाल पक्षकार हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here