उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है. वहीं बात की जाए 7 सीटों की तो उनमे से बीजेपी ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि अन्य सीटों का हाल क्या रहा पढ़े पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली। देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. रविवार को आए नतीजे में बीजेपी ने जहां चार सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं आरजेडी, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली शिवसेना और टीआरएस भी सीट जीतने में कामयाब रहीं. बिहार में आरजेडी तो यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. जबकि हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर BJP ने जीत दर्ज की है.
गोला में फिर खिला कमल
लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnath) सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने जीत दर्ज की है. यहां पर समाजवादी पार्टी और BJP के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई थी. उपचुनाव में बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे, जिसकी वजह से मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच दिलचस्प बन गया था.
बिहार में भी दिखा रोचक मुकाबला
बिहार की दोनों विधानसभा सीट में से मोकामा पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम किया तो वहीं गोपालगंज पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी की शिकस्त दी है. ये सीट आरजेडी विधायक अनंत सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी.
मुंबई की अंधेरी ईस्टी सीट
मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बाजी मारी. बीजेपी ने यहां पर एमएनएस प्रमुख Raj Thakrey की अपील के बाद आखिरी समय में अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था. इसकी वजह से ये चुनाव उद्धव की अगुवाई वाली शिवेसना कैंडिडेट ऋतुजा लटके के लिए जीतना काफी आसान हो गया था. शिवसेना के सबसे बड़े विभाजन के बाद उद्धव की सेना और बीजेपी के बीच महाराष्ट्र में पहला चुनावी रण था. ये सीट इस साल मई में ऋतुला लटके के पति और शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद खाली हुई थी.
ओडिशा की धामनगर सीट पर बीजेपी का कब्जा
ओडिशा की धामनगर सीट (Dhamnagar) से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं.
टीआरएस ने मुनुगोड़े चुनाव जीता
तेलंगाना में टीआरएस ने मुनुगोड़े का विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) जीत लिया है.