प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के Interdistrict Transfer ग्रामीण से ग्रामीण और शहरी से शहरी क्षेत्र में ही किए जाएंगे। इन तबादलों का पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में जिले में ही ग्रामीण से शहरी और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादले होंगे। वहीं, प्रदेश भर में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद Online Transfer आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से विधिवत शुरू हो गई।
◆ यहाँ क्लिक करके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

◆ यहाँ क्लिक करके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
दरअसल, CAA के विरोध के चलते प्रदेश में हुए उपद्रव के दौरान 25 दिसंबर तक कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद थी। इससे Lucknow सहित कई जिलों में तबादला आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि रिक्त पदों का ब्योरा, तबादलों की गाइड लाइन भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परिषद की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 21 से 25 जनवरी तक बीएसए दफ्तर में काउंसिलिंग होगी। 5 फरवरी तक बीएसए आवेदनों का सत्यापन करेंगे। 6 से 20 फरवरी तक आवेदनों पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जाएगा। 15 मार्च को तबादला सूची जारी कर दी जाएगी।
◆ यहाँ क्लिक करके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
प्रधानाध्यापकों के तबादले के अवसर कम
Primary Teacher UP Basic Education बेसिक शिक्षा परिषद ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए रिक्त पदों का ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के लिए तबादले के अवसर काफी कम है। प्रधानाध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 453 और सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए 27,643 पद रिक्त हैं।
प्रधानाध्यापकों के लिए अलीगढ़ में 11, लखीमपुर में 90, झांसी में 106, बलरामपुर में 18, बहराइच में 84, बिजनौर में 5, इटावा में 139 पद रिक्त हैं। शेष जिलों में एक भी पद रिक्त नहीं है। उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 816 और सहायक अध्यापक के 14,014 पद रिक्त हैं। 30 जिलों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का कोई पद रिक्त नहीं है।
◆ यहाँ क्लिक करके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
इन जिलों में तबादले की गुंजाइश कम
Primary School में सहायक अध्यापकों के लिए बागपत और बाराबंकी में एक भी पद रिक्त नहीं है। गाजियाबाद में मात्र 18, वाराणसी में 31 और चित्रकूट में 45 पद खाली हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के लिए बाराबंकी में एक भी पद खाली नहीं है। प्रयागराज में 9, लखनऊ में 18, बागपत में 21, कन्नौज में 21, चित्रकूट में 31 और गाजियाबाद में 41 पद खाली हैं।