यूपी : पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

0
573

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शहर के लोगों को मेडिकल यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया। उन्होंने इसकी आधारशिला रखी। मोदी ने कहा- अटल मेडिक​ल यूनिवर्सिटी यूपी में मेडिकल की पढ़ाई को समग्रता और सम्पूर्णता देगी।

पाठ्यक्रम से परीक्षा तक इसमें एकरूपता होगी। मेडिकल कॉलेज हो, डेंटल कॉलेज हो, पैरामेडिकल कॉलेज हो, नर्सिंग हो, चिकित्सा से जुड़े हर कोर्स को यह विश्वविद्यालय आगे बढ़ाएगा। सरकारी, निजी सभी संस्थानों का एफलिएशन इसी विश्वविद्यालय से होगा। इस विश्वविद्यालय के बनने से यूपी की चिकित्सा शिक्षा में और सुधार आएगा। देश के हेल्थ सेक्टर के विकास के लिए हमारा विजन और डायरेक्शन पहले दिन से स्पष्ट रहा है। स्वास्थ्य के साथ-साथ सुविधाओं में सुधार पर हमने ध्यान केंद्रित किया है।

योग और आयुर्वेद को बढ़ावा दे रहे हैं
मोदी ने कहा- योग और आयुर्वेद को बढ़ावा दे रहे हैं। हर कोई साइड इफेक्ट से बचना चाहता है। आयुर्वेद बहुत बड़ी भूमिका इसमें निभाता है। प्रिवेंटिव हेल्थ केयर के लिए हम जितना जोर देंगे, उतना ही हेल्थ सेक्टर के लिए चिंताएं कम होती जाती हैं। देश के ग्रामीण इलाकों में सवा लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटर का निर्माण इसी प्रिवेंटिव हेल्थकेयर की कड़ी हैं।

25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में लोकभवन में उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। अष्टधातु से बनी यह अटलजी की सबसे ऊंची प्रतिमा है। नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए लखनऊ में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। अटलजी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here