महोबा : कपड़े के शोरूम पहनावा गारमेंट्स में लगी भीषण आग, छत से कूदकर बचाई जान

0
1652
  • लगभग 60 लाख की सम्पत्ति जलकर खाक
  • ऊपरी मंजिल मे दुकानदार के सात सदस्यीय परिवार को सदर कोतवाली पुलिस ने सकुशल निकाला
  • आग बुझाने मे जुटे सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हुए घायल

मृत्युंजय पाराशर
महोबा। शहर के खनगा बाजार स्थित पहनावा गारमेंट्स मे मध्यरात्रि के समय शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखो की वस्त्र रूपी सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी है। घटना की सूचना पर पहुॅचे पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और फायर बिग्रेड की टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद भी आस पास की दुकाने जलने से बचा लिया गया है तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के ऊपरी खण्ड मे रह रहे एक ही परिवार की सात व्यक्तियो को सकुशल निकाला जा सका है इस जद्दोजेहद मे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार त्रिवेदी कांच लगने से घायल हो गये है। घायल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार त्रिवेदी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया था।

आग से खाक पहनावा गारमेंट्स महोबा…

जानकारी के मुताबिक, महोबा मुख्यालय के मेन मार्केट में स्थिति पहनावा गारमेंट्स नाम की दुकान में ये आग लगी। घटना के वक्त सब सो रहे थे। दुकान की तीसरी मंजिल पर पीड़ित दुकानदार सचिन गुप्ता परिवार अश्विनी कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता व अंकित गुुुुप्ता परिवार के साथ निवास करता है। आग और धुंआ को देखकर परिजन जागे तो नजारा देखकर दंग रह गए। चारों तरफ से आग और धुंआ में पूरा परिवार मकान में ही फंस गया। किसी तरह सूझबूझ से सभी छत पर से पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई।

घटनाक्रम मे पता चला है कि पहवाना गारमेंट्स के मालिक सचिन गुप्ता द्वारा बीति रात 10 बजे के लगभग दुकान बंद करके ऊपरी आवास मे चले गये थे बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे के लगभग जिस समय दुकानदार का परिवार गहरी नींद मे सोया हुआ था उसी समय विद्युत शार्ट सर्किट से सचिन गुप्ता के व्यापारिक प्रतिष्ठान पहनावा गारमेंट मे आग लग गयी तथा कपड़ा जलने की गंध आने पर दुकानदार का परिवार जब तक होश हवाश मे आता कि आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया था घटना की सूचना पर पहुॅचे पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव, सदर कोतवाल विपिन कुमार त्रिवेदी और फायर बिग्रेड की टीम के अथक प्रयास के बाद आधे घण्टे बाद आग पर काबू पाया था। ऊपर की मंजिल मे फसे दुकानदार सचिन गुप्ता के 7 सदस्यीय परिवार को सकुशल पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी के अथक प्रयासो से निकाला जा सका है। दुकानदार सचिन गुप्ता का कहना है कि आग से लगभग 60 से 70 लाख की सम्पत्ति जलकर खाक हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here