लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादले और उनके पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने को कहा।
मृतक आश्रितों की नियुक्ति से संबंधित मामलों को तेजी से निस्तारित करने और इस सिलसिले में शासनादेश शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया।