यूपी :बदमाशों ने एक युवती के पिता को WhatsApp पर उसकी बेटी का लहूलुहान फोटो भेजा

0
971

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर उसे जमकर पीटा और मुंह-हाथ बांधकर घायल लड़की की फोटो उसके पिता के वाट्सएप पर भेज दी। परेशान परिजनों ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल युवती का पता नहीं चल सका है।

ये है पूरी घटना
महुअवा बुजुर्ग निवासी व शिक्षक अनिल पांडेय चौरीचौरा थाने के समीप स्थित हरिओम नगर कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। अनिल पांडेय की पुत्री 23 वर्षीय काजल पांडेय भोपा बाजार में एक मोबाइल शाप पर काम करती है। रोजाना की भांति वह मंगलवार को ऑफिस जाने के लिए घर से सुबह 9 बजे निकली थी। दुकान से 100 मीटर पहले बदमाशों ने काजल का अपहरण कर लिया।

इसके बाद बदमाशों ने काजल को जमकर पीटा। हाथ-मुंह बांधकर फोटो खींची और काजल के मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर फोटो व मैसेज भेज दिया। इन तस्वीरों में उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे थे। मुंह भी बंधा था। सिर, माथे, गर्दन और कंधे पर खून लगा था। पिता ने शाम को मोबाइल का नेट आन किया तो बेटी के अपहरण की जानकारी हुई।

तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा था, जिसमें बेटी हत्या की बात लिखी गई थी। उन्होंने बेटी के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद मिला। इसके बाद परेशान पिता ने चौरीचौरा थाने में दो बदमाशों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण की धारा में केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। साथ ही ऑफिस के कुछ कर्मचारियों को भी उठाया है।

क्या बोले जिम्मेदार?
एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बताया कि, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। दो संदिग्धों को उठाया गया है, जांच जारी है। लड़की किस हाल में है? अभी कुछ बता नहीं सकता हूं। लड़की गायब है, उसकी तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।

तस्वीर के साथ यह लिखा था मैसेज
‘ले लिया तुम्हारा बदला, तुम्हारी बेटी की जान लेकर…जा रही थी ऑफिस कई महीनों बाद आज जाके मौका मिला है…ऐसे बाप हो तुम जिनकी लड़की की लाश भी नसीब नहीं होगी। ऐसी जगह मारकर फेंका हूं’

पढ़ाई के साथ काम भी करती है युवती
युवती पढ़ाई के साथ काम भी करती है। वह हाटा कुशीनगर से बीए की पढ़ाई भी कर रही है। बीए में उसका तीसरा साल है। युवती पांच भाई-बहनों में दूसरे नम्बर की है। सबसे बड़ी बहन की शादी तय हो गई है। तीसरे नम्बर का 20 साल का भाई है, जो पढ़ाई करता है। चौथे नम्बर की एक बहन है, वह 11वीं मेंपढ़ती है। सबसे छोटा भाई आठवीं का छात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here