आबकारी विभाग ने बरामद की 215 लीटर कच्ची शराब, 180 भट्टी समेत 1630 किलो लहन किया नष्ट

0
770

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने शहर के आदर्श कालोनी में अचानक छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। टीम ने इस दौरान इलाके से 215 लीटर कच्ची शराब व अग्रेजी शराब की 3 पेटी ब्राण्ड पार्टी स्पेशल व पव्वा (750 एमएल) बरामद करते हुए लगभग 180 भट्टीयां व 1630 किग्रा लहन नष्ट किया। टीम ने मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से 4 वाहन भी कब्जे में लिया है।
शुक्रवार आबकारी टीम को इस इलाके में कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आबकारी टीम ने यहाँ अचानक छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही से वहां हड़कंप मच गया। आबकारी टीम को देखते ही तमाम अवैध शराब बनाने वाले फरार हो गए। छापे के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में कच्ची और अंग्रेजी शराब पकड़ी मिली। यहां अवैध तरीके से तैयार शराब बरामद की गई। टीम को देखते ही अवैध शराब बनाने वाले भागने लगे। इस दौरान टीम ने मौके से भाग रहे दो लोगों को दबोच लिया। यहां टीम ने अवैध अवैध शराब की
भट्टीयां तोडऩे के साथ ही भारी मात्रा में लाहन नष्ट कराया। आबकारी टीम ने बताया कि अवैध शराब बनाने वालो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here