- तीन अपराधी गिरफ़्तार, दो पुलिसकर्मी भी घायल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह पुलिस और टिंकू नेपाली गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ में शातिर बदमाश टिंकू नेपाली, लईक और मोहक शास्त्री घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर लोकबंधु अस्पताल में इलाज करवाया गया है। मुठभेड़ में पुलिस के दो सिपाही भी घायल हुए हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, 2 तमंचा और एक बाइक बरामद किए हैं। लखनऊ पुलिस ने शहर के चर्चित गैंग टिंकू नेपाली गैंग को अपने रडार पर रखा हुआ था। मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि टिंकू नेपाली अपने दो साथियों के साथ कृष्णा नगर के केसरी खेड़ा इलाके से निकलने वाला है। एसएसपी के मुताबिक ये तीनों अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को रुकने का इशारा किया, जवाब में अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में टिंकू नेपाली, मोहक शास्त्री और लईक के पैर में गोलियां लगीं जिससे वे घायल हो गए। मुठभेड़ में दो सिपाही सुनील राय और अखिलेश भी घायल हुए हैं। तीनों अपराधियों और मुठभेड़ में घायल सिपाहियों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि, पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने रेकी कर तीन व्यापारियों को लूटने की योजना बनाई थी। इससे पहले उन लोगों ने कृष्णानगर में लूट, थाना नाका में आइसक्रीम पार्लर में लूट व गोमतीनगर में 23 मई को व्यापारी की गोली मारकर हत्या व लूट कर चुके हैं। बदमाशों को दोनों मामलों में माल नहीं मिला था, जिससे परेशान होकर वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे। टिंकू पर भी हत्या व डकैती के डेढ़ दर्जन मुकदमें उत्तर प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र में भी दर्ज हैं। हाल फिलहाल में इसी गैंग ने मुजफ़्फरपुर बिहार में भी दो डकैती डाली हैं। एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 75 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।