मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा आ रहे हैं। वो यहां दोपहर बाद वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी स्थलीय निरीक्षण करेंगे, जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी तैयारी के लिए भारत सरकार के सचिव अतुल चतुर्वेदी वेटरनेरी विवि पहुंच गए हैं। प्रमुख सचिव पशुधन भी यहां मौजूद हैं।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो सकता है। मोदी पशु पालन और जल संरक्षण को लेकर अपनी योजनाओं की घोषणा करेंगे। इसे लेकर प्रशासन तैयारियां जुट गया है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में मथुरा आ रहे हैं।
पशुओं को निरोग बनाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान कार्य कर रहा है। पीएम यहां प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की योजना की भी घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री से पहले मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।