लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र जायेंगे। वह वहां हत्याकांड में मारे गये मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही जिला चिकित्यालय पहुंचकर घायलों का हालचाल भी लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ कल पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे सोनभद्र के घेरावल तहसील अन्तर्गत उम्मा सपही गांव पहुंचेंगे। वहां वह मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सान्त्वना देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न करीब एक बजे जिला अस्पताल जायेंगे और वहां भर्ती घायल लोगों से मुलाकात कर उनकी चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को परखेंगे। मुख्यमंत्री योगी अपराह्न डेढ़ बजे जिला मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता भी करेंगे।