लखनऊ। प्रदेश में हाथरस प्रकरण में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन और अन्तिम संस्कार को लेकर नाराजगी के बीच CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मृतक लड़की के पिता से Vedio Call के जरिए बात की।
लड़की के पिता ने CM से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। CM ने भरोसा दिलाया है कि ना सिर्फ आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी बल्कि सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद भी करेगी।
वहीं प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि मृतक लड़की के परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दी जाएगी। वहीं 25 Lakh रुपये की आर्थिक मदद भी दी जा रही है। साथ ही सूडा योजना के तहत हाथरस शहर में एक घर भी दिया जाएगा।
इससे पहले आज मामले की गम्भीरता को देखते हुए PM नरेन्द्र मोदी ने CM योगी आदित्यनाथ से बात की है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है।
वहीं CM ने हाथरस जनपद की घटना के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही Chief Minister (CM) के निर्देश पर घटना पर जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है। SIT में गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली इस team में DIG चंद्र प्रकाश और सेनानायक PAC आगरा पूनम को शामिल किया गया है। SIT अपनी Report सात दिन में प्रस्तुत करेगी।
उल्लेखनीय है कि हाथरस के चंदपा क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़ित लड़की 16 दिन बाद जिंदगी से जंग हार गई। उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। वहीं देर रात में हाथरस में उसका अंतिम संस्कार कराया गया।
इस मामले में सभी चारों आरोपित को Police पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि घटना को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है। विपक्षी दल भी प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और उन्होंने सड़कों पर उतर कर भी अपना विरोध दर्ज कराया है। आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर कई जगह प्रदर्शन किए गए।