कोरोना से हुई BJP के दिग्गज नेता पुष्कर मिस्र की मौत

0
619

बस्ती । BJP के दिग्गज नेता, नगरपालिका बस्ती की अध्यक्ष रूपम मिश्र के पति पुष्कर मिश्र का लखनऊ PGI में इलाज के दौरान निधन हो गया है।
दो दिन पहले कोरोना के लक्षण मिलने पर पुष्कर मिश्र की जांच हुई थी। कोरोना संक्रमित पाये जाने पर district hospital ले जाया गया जहां से उन्हें लखनऊ अपोलो के लिए रेफर किया गया था, जहां से अंततः उन्हें PGI में भर्ती किया गया था। कल शाम तक स्वास्थ्य में सुधार की सूचनाएं आ रही थी। रविवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। पुष्कर मिश्र के निधन की सूचना से BJP सहित अन्य राजनैतिक दलों, सामाजिक क्षेत्र व आम जनता में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here